अच्छे अंक प्राप्त कर छात्रों ने विद्यालय का बढ़ाया मान
Gangapar News - सहसों। विकास इंटर कॉलेज सहसों में इंटरमीडिएट की छात्रा तनु तिवारी 87.5 प्रतिशत, वैशाली सिंह

विकास इंटर कॉलेज सहसों में इंटरमीडिएट की छात्रा तनु तिवारी 87.5 प्रतिशत, वैशाली सिंह 87, मोनिका पटेल 86.6, अमित यादव 85, अनु विश्वकर्मा 84.6 व हाई स्कूल की परीक्षा में रिया सिंह 89.5, शिवानी पटेल व वैष्णवी मिश्रा 87.6, अंशिका सिंह 87.5, संध्या रानी 87.3 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक जगन्नाथ पाल ने सभी को आगे बढ़ने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया है। वही जीडी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाकमय भैसाही में हाई स्कूल की परीक्षा में खुशी प्रजापति 81, अंशिका यादव 75, सुमित कुमार, जया पटेल व साक्षी यादव 72, रिया विश्वकर्मा 71, नवदीप शुक्ला 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। प्रबंधक अरविंद मौर्य ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।