Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSlow Farmer Registration Process Due to Maha Kumbh Only 44 Completion in Tehsil Meja

फार्मर रजिस्ट्री का कार्य रह गया अधूरा

Gangapar News - फार्मर रजिस्ट्री का कार्य रह गया अधूरामेजा। महाकुम्भ की वजह से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य धीमी गति से चल रहा है। अब तक तहसील मेजा के लगभग 44 फीसदी किस

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री का कार्य रह गया अधूरा

महाकुम्भ की वजह से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य धीमी गति से चल रहा है। अब तक तहसील मेजा के लगभग 44 फीसदी किसान ही फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करा सके हैं। विषय वस्तु विशेषज्ञ अभिषेक मिश्र ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 395 गांवों के 82 हजार 237 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पा रहे हैं, इन किसानों में अब तक 35406 का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा कई किसानों के आधार मोबाइल से नहीं जोड़ा सका है, जिससे उनका फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो सका है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पिछड़ने की कई वजह है, शुरुआती दौर में सर्वर की समस्या रही, जिससे किसानों को अपने कागजात ऑनलाइन कराने में काफी दिक्कते हुई। ऑनलाइन करने वाले दुकानदार परेशान रहे। वह दिन की अपेक्षा यह कार्य रात के समय करते रहे। महाकुम्भ की वजह से एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य राजस्वकर्मी की ड्यूटी लगा दी गई, जिससे कार्य में दिक्कतें हुई। एक वजह और है कई किसानों की खतौनी में यदि कुछ गड़बड़ी हुई है तो ऐसे किसानों का नाम सो नहीं कर रहा है। फार्मर रजिस्ट्री शत प्रतिशत न होने से इस बार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ समय पर नहीं मिल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें