युवक को गोली मारने के मामले में पांच पर एफआईआर
Gangapar News - प्रतापगढ़ के जद्दोपुर निवासी 20 वर्षीय फखरे आलम को मऊआइमा में गोली मारी गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके चचेरे भाई ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फखरे आलम एक अपराधी है और पुलिस को...

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ के जद्दोपुर निवासी 20 वर्षीय फखरे आलम पुत्र इसरार को मंगलवार की सुबह मऊआइमा के मरखामऊ नई बाजार के निकट कथित रूप से गोली मारी गई थी। पुलिस ने घायल फखरे आलम को एसआरएन में भर्ती कराया है। उसके चचेरे भाई गयास पुत्र मोहम्मद इलियास ने मऊआइमा थाने में सगीर अहमद, दिलदार, जुनैद निवासीगण देवैनी थाना देल्हूपुर, सलमान व मुजीब निवासी ढेमा मानधाता प्रतापगढ़ तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घायल फखरे आलम एक अपराधी प्रवृत्ति का है। 25 दिन पूर्व हुई घटना में नामजद फखरे आलम देल्हूपुर थाने का वांछित हैं। इसलिए पुलिस को घटना में साजिश की आशंका है।
एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने बताया कि मुकदमा लिखकर साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है। मामला संदिग्ध मालूम पड़ रहा है। गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।