डंपर की चपेट में आने से छात्र की मौत, कोहराम
फूलपुर। विद्यालय जा रहा छात्र सड़क पार करते समय डंपर की चपेट में आ गया।

विद्यालय जा रहा छात्र सड़क पार करते समय डंपर की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे एसआरएन रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सराय अब्दुल मलिक गांव निवासी अजय प्रसाद क्षेत्र के बौड़ई स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। उनकी पत्नी प्रमिला देवी सीएचसी फूलपुर में परिवार नियोजन परामर्शदात्री है। दंपती की एक पुत्री वर्तिका और एक पुत्र तीव्र मौर्या है। तीव्र मौर्या इफको के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र है। वह बुधवार सुबह सात बजे विद्यालय जा रहा था। जब वह प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के सरैया मोड़ पहुंचा तो एक रूट कांवरियों के लिए आरक्षित होने की वजह से दूसरे रूट पर जाने वाला था। बगल से डंपर जाते देख वह साइकिल सहित डिवाइडर के पास खड़ा हो गया। इस बीच उसकी साइकिल डंपर के बाहर लगे टायरों से भिड़ गई। जिसकी वजह से साइकिल अनियंत्रित हो गई और छात्र लड़खड़ा कर डंपर के नीचे चला गया। डंपर का पहिया छात्र के पेट पर चढ़ते हुए छात्र को कुछ दूर तक घसीट ले गया। घटना देख दुकानदारों ने शोर मचाया तो ड्राइवर डंपर छोड़ फरार हो गया। घायल छात्र को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तत्काल एसआरएन रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत से घर में कोहराम मच गया। संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजय प्रसाद का तीव्र इकलौता और होनहार पुत्र था।