Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRevenue Officers Negligence Turns Manda s Solution Day into Formality

तीन शिकायतों का भी नहीं हुआ निस्तारण

Gangapar News - मांडा में समाधान दिवस पूरी तरह औपचारिकता बन गया है। लेखपालों की अनुपस्थिति के कारण कोई भी राजस्व संबंधी समस्या का समाधान नहीं हो सका। केवल तीन प्रार्थना पत्र आए, जिनका भी निस्तारण नहीं हुआ। नायब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 26 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
तीन शिकायतों का भी नहीं हुआ निस्तारण

राजस्व कर्मियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते मांडा का समाधान दिवस पूरी तरह औपचारिकता बन कर रह गया है। लेखपालों के न आने से राजस्व संबंधी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता, जिससे फरियादियों की संख्या भी मांडा में अब बेहद कम होने लगी है। आये मात्र तीन प्रार्थना पत्रों का भी राजस्व कर्मियों के अभाव में निस्तारण नहीं हो पाया। शनिवार को मांडा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार मांडा यमुना प्रसाद वर्मा, एक कानूनगो और केवल चार लेखपाल आ पाये, जिनमें दो लेखपाल कोरांव क्षेत्र के रहे । मांडा थाना क्षेत्र की डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतें कोरांव तहसील से संबंधित हैं। कोरांव तहसील से मात्र दो लेखपाल मांडा के समाधान दिवस में आये थे। समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार मांडा यमुना प्रसाद वर्मा ने और संचालन इंस्पेक्टर माधव प्रसाद त्रिपाठी ने किया। समाधान दिवस में राजस्व संबंधी कुल तीन प्रार्थना पत्र आये, लेकिन संबंधित गांवों के लेखपाल न होने से कोई भी मामला निस्तारित नहीं हो पाया। तीनों मामलों को रजिस्टर में अंकित कर राजस्व कर्मियों के अभाव में हमेशा की तरह जांच के लिए रख दिये गए। राजस्व व पुलिस से संबंधित ज्यादातर अधिकारियों को मांडा थाने के समाधान दिवस से कोई मतलब नहीं रहता। एसडीएम मेजा अथवा कोरांव तहसील के नजदीकी थाने को छोड़ कभी भी मांडा के समाधान दिवस में नहीं आते। एसीपी मेजा भी मेजा थाने के समाधान दिवस को ही वरीयता देते हैं, जिससे मांडा का समाधान दिवस पूरी तरह औपचारिकता बन कर रह गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें