Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPrayagraj Kumbh Mela Truck Drivers Suffer Due to No Entry Restrictions

नो इंट्री खुलने के इंतजार में महीने भर से खड़े दर्जनों ट्रक

Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माघ मास से चल रहे प्रयागराज में महाकुम्भ के चलते जहां आम

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 23 Feb 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
नो इंट्री खुलने के इंतजार में महीने भर से खड़े दर्जनों ट्रक

माघ मास से चल रहे प्रयागराज में महाकुम्भ के चलते जहां आम जन मानस बुरी तरह से परेशान है, वहीं नो इंट्री लग जाने के चलते दर्जनों ट्रक नो इंट्री खुलने के इंतजार में विभिन्न तरह के माल लादकर खड़े है। खड़े ट्रकों के चालक और परिचालकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुम्भ मेले के चलते आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते विगत एक माह पूर्व से प्रशासन ने शहर में बड़े वाहनों को प्रवेश करने से रोक लगा दी है । हाईवे पर नो इंट्री के चलते जगह जगह बड़े वाहन खड़े करा दिए गए है। वाहन खड़े होने से जहां ट्रक संचालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वही उनके चालकों की स्थिति और बदतर हो चुकी है ,महीने महीने भर से ट्रक लेकर खड़े चालकों के पास ना तो अब खाने पीने की कोई सामग्री ही बची है और न ही उनके पास धन ही है कि उसका उपयोग कर ओ अपना पेट भर सके । अमलाई पेपर मिल से पेपर लादकर विगत 31 जनवरी को निकले देव तालाब रीवा निवासी राजू यादव ने बताया कि बड़ी समस्या हो रही है । तमिलनाडु के जयशंकर ने बताया कि वह भी विगत 20 जनवरी से खड़ा है, अब उसके पास ना तो कुछ खाने को है और न ही रुपए ही बचे है । आज कल के इंतजार में महीने भर बीत गए । कई ट्रक चालक तो अब कर ट्रकों को छोड़ निकल गए है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें