Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPower Supply Crisis in Manda Frequent Outages Affecting Residents and Water Supply

कटौती के निश्चित रोस्टर के बावजूद शट डाउन और ब्रेक डाउन के कारण नहीं रहती बिजली

Gangapar News - मांडा। मांडा इलाके की बिजली व्यवस्था ठंडी में भी पटरी पर नहीं रहती। शट डाउन

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 16 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
कटौती के निश्चित रोस्टर के बावजूद शट डाउन और ब्रेक डाउन के कारण नहीं रहती बिजली

मांडा इलाके की बिजली व्यवस्था ठंडी में भी पटरी पर नहीं रहती। शट डाउन और ब्रेक डाउन के चलते आम लोग अक्सर बिन बिजली बेहाल रहते हैं। गर्मी शुरू होने के बाद से ही 24 घंटे में आठ से दस घंटे भी बिजली लगातार नहीं मिल पाती। बिना बिजली पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी बाधित रहती है। मांडा क्षेत्र के 69 ग्राम पंचायतों के 193 गांवों में विद्युत आपूर्ति हेतु 1964 में मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हुई। उसके बाद 1993 से 2013 तक हाटा, भारतगंज, सुरवांदलापुर और नेवढ़िया उपकेंद्र की स्थापना की गई। बढ़ते उपभोक्ताओं की संख्या के बावजूद समूचे क्षेत्र में 1964 से अब तक भारतगंज कस्बे के अस्सी प्रतिशत भाग को छोड़कर कहीं भी विद्युत तारों का नवीनीकरण नहीं हो पाया। समूचे क्षेत्र में तीन साल से विभिन्न कंपनियों द्वारा केबलिंग किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी गाँव में शत प्रतिशत केबलिंग नहीं हो पाया है। बुधवार को भी सुरवांदलापुर उपकेंद्र से संबंधित कई गांवों की बिजली काटकर जे एंड के कंपनी द्वारा केबलिंग किया गया। मांडा रोड, भारतगंज और हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांवों में सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक और सायं 4: 40- 6: 40 तक रोस्टर के तहत चार घंटे बिजली काटी जाती है। इसके अलावा फाल्ट ठीक करने के नाम पर दिन में अक्सर बिजली काट दी जाती है। रात में बिजली आने और जाने का न तो कोई रोस्टर है और न ही नियम। अघोषित बिजली कटौती से इन दिनों भीषण गर्मी, लग्न बारात और किसानी के समय हर वर्ग प्रभावित और परेशान रहता है। मांडा क्षेत्र के सभी पेयजल समूह विद्युत आधारित होने से बिजली न रहने पर पेयजल की आपूर्ति भी ठप रहने से हर वर्ग प्रभावित और परेशान रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें