Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPontoon Bridge Construction Begins at Madra Ganga Ghat Amid Public Joy and Delays

मदरा गंगा घाट पर भी पांटून पुल का निर्माण शुरू

Gangapar News - उरुवा के मदरा गंगा घाट पर पांटून पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्रीय जनता में खुशी है। शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने लोक निर्माण विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। महाकुम्भ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 7 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
मदरा गंगा घाट पर भी पांटून पुल का निर्माण शुरू

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के मदरा गंगा घाट पर पांटून पुल का निर्माण कार्य दो दिनों से शुरू हो चुका है। पुल निर्माण शुरू होने से क्षेत्रीय जनता में खुशी व्याप्त है। पुल निर्माण में देरी होने पर शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने लोक निर्माण विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने वादा किया था कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन शुरू होने में महीनों बीत गए।

बतादें कि महाकुम्भ मेले के चलते सिरसा और मदरा गंगा घाट पर पांटून पुल बनाने की योजना को प्रशासन ने स्थगित कर दिया था। इसके बाद शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात कर दोनों पुलों के निर्माण का आग्रह किया। उनके अथक प्रयास से सिरसा घाट पर पांटून पुल का निर्माण पूरा हो गया और आवागमन शुरू हो चुका है। जबकि मदरा गंगा घाट पर अब दो दिन पूर्व पांटून पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रुचि तिवारी ने कहाकि मेलाधिकारी के साथ वार्ता में यह सुनिश्चित किया था कि मदरा गंगा घाट पर भी पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। जनता की समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। सिरसा घाट पर पुल बनना हमारे प्रयासों की पहली सफलता थी,लेकिन हमारा काम अभी अधूरा है। क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हम हर बाधा को पार करते हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे। लोक निर्माण विभाग के चीफ अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि पांटून पुल निर्माण के निर्देश दिए जा चुके हैं और कार्य भी प्रारंभ हो गया होगा। वहीं अधिशासी अभियंता पी.के. राय ने कहा कि दो दिन से पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें