Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMunicipal Efforts to Establish Vending Zone Fail Again Amidst Street Vendor Resistance

वेंडिंग जोन मे स्थापित नहीं हो पाई दुकानें

Gangapar News - लालगोपालगंज। एक बार फिर नगर प्रशासन का प्रयास विफल रहा। वेंडिंग जोन मे दुकानें स्थापित

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
वेंडिंग जोन मे स्थापित नहीं हो पाई दुकानें

एक बार फिर नगर प्रशासन का प्रयास विफल रहा। वेंडिंग जोन मे दुकानें स्थापित नहीं हो सकी। नगर प्रशासन द्वारा प्रस्तावित वेंडिंग जोन स्थल पर चूना का छिड़काव और मुनादी लगातार कराई जाती रही। इसके बावजूद फुटपाथी दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में स्थापित होना गंवारा नहीं समझा। हालांकि कुछ दुकानदारों ने चटाई बिछाकर जमीन को अधिग्रहीत जरूर कर लिया। जेठवारा रोड पर जाम की समस्या से निजात के लिए व्यापार मण्डल और नगर पंचायत प्रशासन प्रयास रत है ।इसको लेकर कई बार अभियान चलाया गया लेकिन अभियान परवान नहीं चढ़ सका ।बीते हफ्ते भर से नगर पंचायत प्रशासन सड़क पटरी से वेंडिग जोन मे दुकानों को स्थापित किए जाने के लिए मुनादी करा रहा है। शनिवार को फुटपाथी दुकानदारों को तिराहा स्थित वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाना था। सुबह से ही वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार दर्जन भर कर्मियों के साथ सड़क पटरी से 3 मीटर की परिधि पैमाइश करवा कर खाली करवाने के लिए जद्दोजेहद कर रहे थे। उधर वेंडिंग जोन मे चूना का छिड़काव कराकर दुकानें एलाट किया गया था। लेकिन एक भी दुकानें वेंडिंग जोन मे स्थापित नहीं हो पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें