संगम जाने को गाड़ियों की लगी कतार, दिनभर भीषण जाम से जूझते रहे लोग
Gangapar News - महाकुम्भ को लेकर गाडियों की लगी कतार,दिनभर भीषण जाम से जूझते रहे लोग-रेंमड़ से लेकर कटका बैरियर तक,करछना कोहडार मार्ग भी रहा प्रभावित-करछना।महाकुम्भ म
महाकुम्भ में स्नान करने के लिए स्नानार्थियों की भारी भीड़ रविवार को भी रही। चारों तरफ गाड़ियों की कतार से लोग दिनभर जाम में जूझते रहे। शनिवार रात से ही सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने से दिनभर लोग जाम में फंसे रहे। इसके चलते कई दिनों से जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। करछना कोहडार मार्ग, प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रेमंड तिराहे से 12 किलोमीटर कटका बैरियर तक जाम लगा रहा, साधुकूटी जारी मार्ग, पचदेवरा गौहनिया मार्ग पर दिनभर जाम से लोग जूझते रहे। इस दौरान जगह-जगह लगी पुलिस को भी जाम खोलवाने के लिए दिनभर भारी मशक्त करनी पडी, तो वहीं साधूकुटी पर तैनात पुलिस मोबाइल चलाने में व्यस्त रही। जिसके चलते बाहर से आने वाले स्नानार्थियों को आने जाने में भारी फजीत उठानी पड़ी। मध्य प्रदेश, छतिसगढ, आंध्र प्रदेश, उडीसा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से आने वाली गाडियों को जारी और गौहनिया से करछना की रूट डावर्जन होने के कारण रामपुर से करछना तक गाडियों की कतार लग गई। उधर काफी समय से साधूकुटी चौराहे पर सड़क की पटरियों पर लगाई गई दुकान से जाम की स्थिति और बढ़ गई है। गाड़ियों का यह सिलसिला रात में भी देखा गया। जाम के चलते रोज की तरह भडेवरा गांव से सोनू दूध लेकर शहर जाता था। लेकिन रात से रामपुर से करछना तक लगे जाम के कारण वह दूध लेकर शहर नहीं जा पाया। उधर शादी विवाह के आयोजकों के सामने यह समस्या काफी गंभीर हो गई है।
फोटो करछना 01 में रामपुर से करछना बीच इसी तरह रविवार को लगी गाडियों की कतार,जाम से जूझते रहे श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।