दुकानों पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
Gangapar News - ढाबों और चाय नास्ते के दुकानों पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़- प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर सभी ढाबों उमडी भीड,चाय नास्ते की दुकानें भी रहीं गुलजार
बीते पूर्णिमा के बाद से ही संगम स्नान कर लौटे स्नानार्थियों की भीड़ इन दिनों कम होने का नाम नही ले रही है। करछना क्षेत्र में प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर, रामपुर से कटका बैरियर के बीच पटरियों से लगे सभी ढाबे श्रद्धालुओं से गुलजार हैं। चाय नास्ते की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। कई दुकानों का सामान भी घंटों में समाप्त हो गया। उधर रामपुर से कोहडार घाट मार्ग से भी होकर बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश और झारखंड की ओर लौटने वाले वाहनों के चलते जाम की समस्या भी पैदा हो रही है। बीते पखवाडेभर से चल रही भीड़ रविवार को भी रामपुर में लगातार जाम लगा रहा है और धीरे-धीरे वाहन गंतव्य की ओर खिसकते देखे गये। ढाबा मालिक ऐसे यात्रियों की हर संभव मद्द में भी लगे हैं। कुछ श्रद्धालु अपनी गाडियों पर खाने पीने का सामान लादकर लौटे हैं और सड़क के किनारे बागों में गाडियां खड़ीकर भोजन और नास्ता बनाने खाने के बाद लौट रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।