प्रयागराज जाने वाले वाहनों का सिलसिला जारी, लौटने वाले कम
Gangapar News - मांडा। महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ मेले के समापन स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों
महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ मेले के समापन स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों का सिलसिला लगातार जारी है। मांडा क्षेत्र के राजमार्गों पर प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की संख्या अब काफी कम हो गई है। प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर छत्तीसगढ़, बंगाल और बिहार के वाहनों के काफिले रुकने का नाम नहीं ले रहे। जगह जगह स्थानीय पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ रही है। पिछले तीन दिनों तक प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की मिर्जापुर प्रयागराज और बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर अधिकता रही, लेकिन पिछले दो दिनों से इन राजमार्गों पर पुनः प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों के काफिले जाने लगे हैं, जो सिलसिला रविवार को भी यथावत बरकरार रहा। रविवार को भी प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की संख्या बेहद कम रही, लेकिन प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर तीर्थयात्रियों के वाहनों की भीड़ पूर्ववत शुरु हो जाने से स्थानीय लोगों को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी जाने में काफी दिक्कत हो रही है। हर पखवाड़े प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी इलाज और जांच के लिए जाने तमाम क्षेत्रीय मरीज महाकुम्भ बीतने की प्रतीक्षा घर बैठ कर कर रहे हैं। फिलहाल सड़कों पर केवल प्रयागराज के तीर्थयात्रियों का कब्जा है। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर बंगाल, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के ज्यादातर वाहन दिखाई देते हैं। इस राजमार्ग पर बसे तमाम लोगों का कहना है कि अन्य प्रांतों के वाहनों की स्पीड रात में काफी तेज रहती है। राजमार्ग पर वाहनों के दबाव के चलते सड़क पर डेरा जमाये रहने वाले गोवंश व आवारा मवेशी भी सड़क छोड़कर खेतों को रौंद रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।