Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsManda Block s Roads Remain Pothole-Ridden Despite Government Promises

13 साल से नहीं हुई मरम्मत, जगह-जगह हो गए गड्ढे

Gangapar News - मांडा विकास खंड की सड़कें वर्षों से गड्ढामुक्त नहीं हो पाई हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, जिससे वे खस्ताहाल हो गई हैं। छात्रों और ग्रामीणों को धूल भरे ट्रकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
13 साल से नहीं हुई मरम्मत, जगह-जगह हो गए गड्ढे

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद मुख्यालय से 70 किमी दक्षिण पहाड़ी भूभाग में स्थित है मांडा विकास खंड। इलाका जब राजा मांडा वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तब भी गड्ढामुक्त नहीं हो पाई थीं। लेकिन भाजपा सरकार गठित होने के बाद से ही सड़कों पर खास ध्यान दिया गया। कई बार प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश प्रदेश सरकार ने दिया, लेकिन फिर भी मांडा क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें यथावत रह गईं।

राजापुर, गुड़गवां व भारतगंज वाया राम धन का पूरा बिहसड़ा मार्ग वर्ष 2012 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी, लेकिन 2012 से अब तक मरम्मत के अभाव में यह खस्ताहाल और गड्ढायुक्त हो गई है। राजापुर गुड़गवां के मध्य आधा दर्जन क्रैशर प्लांट हैं, जिनके बड़े बड़े ट्रक प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसी मार्ग पर मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज व मोहम्मद यासीन इंटर कॉलेज कवलपुर, गुड़गवां में बुद्धिराम बिंद इंटर कॉलेज भी है। तीनों कालेजों के तमाम छात्र, छात्राएं और अध्यापक इस मार्ग पर गुजरने वाले गिट्टी, मोरंग और पत्थर लदे ट्रक व अन्य वाहनों के धूल से परेशान रहते हैं। इस मार्ग से भंजनपुर, कोइलारी, फचकरा, भौंसरा नरोत्तम, पयागपुर रमगढ़वा, धरवासपुर, गुड़गवां, राम धन का पूरा, चितौली आदि गांवों के ग्रामीणों, छात्रों, किसानों, व्यापारियों का प्रतिदिन बिहसड़ा, विंध्याचल, मिर्जापुर और मांडा क्षेत्र में आना जाना रहता है। देर रात यदि कोई बीमार हो गया, तो इन मार्गों से प्राइवेट वाहन वाले जाने का मनमाना किराया वसूलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें