Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMagic Vehicle Accident in Kaushambi Injures Devotees Heading to Masuriya Dham

श्रद्धालुओं से भरी मैजिक खड्ड में पलटी, आधा दर्जन घायल

Gangapar News - कौशांबी से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक मैजिक अमिलिया के मसुरिया धाम के पास पलट गई, जिससे आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 14 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं से भरी मैजिक खड्ड में पलटी, आधा दर्जन घायल

लालापुर/बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद। कौशांबी से श्रद्धालुओं को भरकर लालापुर के अमिलिया तरहार स्थित मसुरिया धाम दर्शन पूजन के लिए आ रही एक मैजिक मां शिवकुमारी शुक्ल इंटर कॉलेज लालापुर के सामने बेकाबू होकर खड्ड में पलट गई जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची लालापुर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

कौशांबी जनपद के कसेंदा, सैयद सरावा गांव से एक मैजिक पर सवार होकर दर्जनों श्रद्धालु प्रतापपुर पीपे के पुल से होते हुए अमिलिया के मसुरियाधाम दर्शन पूजन के लिए निकले थे। शुक्रवार की दोपहर अभी उनकी मैजिक लालापुर चौराहे को पार करके अमिलिया रोड स्थित मां शिवकुमारी शुक्ल इंटर कॉलेज के पास पहुंची थी कि अचानक मैजिक बेकाबू हो गई और खड्ड में जाकर पलट गई। जिससे 28 वर्षीय मंजू, 25 वर्षीय मीना, 25 वर्षीयनरेश, 30 वर्षीय ज्ञानचंद्र, 25 वर्षीय पूनम देवी, 22 वर्षीय रामेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना लालापुर एसओ अजय कुमार मिश्र को हुई तो मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें