Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsJewelry Store Robbery in Gosoura Khurd Thieves Steal Over 1 5 Lakh Worth of Jewelry

उरुवा में ताला काटकर आभूषण की दुकान में चोरी

Gangapar News - उरुवा/मेजा। मेजा कोतवाली अंतर्गत विकास खंड उरुवा के गोसौरा खुर्द गांव में शनिवार की रात

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
उरुवा में ताला काटकर आभूषण की दुकान में चोरी

मेजा कोतवाली अंतर्गत विकास खंड उरुवा के गोसौरा खुर्द गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मेजा थाना क्षेत्र के मनूकापूरा गांव निवासी शिवम सोनी पुत्र गुलाब सोनी कई वर्षों से गोसौरा खुर्द गांव में वैष्णवी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहे हैं। रोज की तरह शनिवार को रात सात बजे उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। रात करीब 12 बजे के बाद चोरों ने पहले दुकान की दीवार तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर शटर के दोनों ताले काटकर दुकान में घुस गए। इसके बाद उन्होंने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया और आराम से फरार हो गए। रविवार सुबह करीब सात बजे मकान मालिक ने दुकान का शटर खुला देखा और तुरंत दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शिवम सोनी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें