Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIndian Government Releases Farmer Honor Fund 44 Registration Issues Persist

बारा में 44 प्रतिशत किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री

Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 Feb 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
बारा में 44 प्रतिशत किसानों ने कराया फार्मर रजिस्ट्री

सोमवार को भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की गई है। बारा क्षेत्र के किसानों की बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि अभी तक केवल 44 प्रतिशत किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है। शासन द्वारा किसान सम्मान निधि एवं अन्य सुविधाओं के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए शासन के कृषि विभाग से लेकर किसानों से जुड़े अन्य सभी विभागों को भी लगाया गया है। सर्वर की समस्या से जूझ रहे किसान एवं कर्मचारियों ने रात में भी फार्मर रजिस्ट्री का काम किया है। इसके बावजूद केवल 44 प्रतिशत किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी भी महाकुम्भ में लगा दिया गया है। इससे भी समस्या आ रही है। इसी बीच शासन द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी कर दिया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार बारा तहसील में लगभग 51976 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होना है किन्तु अभी तक आधे किसानों की भी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है। विभाग द्वारा अथक परिश्रम के बावजूद मात्र 22966 ‌किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। एग्रीकल्चर जेएस बारा मुकेश के अनुसार शासन द्वारा इस बार सभी किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की जा रही है किन्तु इसके बाद फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें