Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIndia s Ambitious Filaria Elimination Program Door-to-Door Medicine Distribution in Pratappur

प्रतापपुर को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए 217 टीम गठित

Gangapar News - 25 घरों को कवर कर रही एक टीम, चिह्नांकन के लिए घरों में की जा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 22 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रतापपुर को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए 217 टीम गठित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रतापपुर में घर-घर रोग प्रतिरोधी दवा खिलाने का काम शिद्दत से जारी है। चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए ढाई लाख से अधिक की आबादी को कवर किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक का दावा है कि तय समय में वह अपना लक्ष्य पूरा करने में अवश्य कामयाब होंगे। सीएचसी प्रतापपुर अधीक्षक डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि सरकार ने 2027 तक फाइलेरिया मुक्त भारत का लक्ष्य रखा हुआ है। यह मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हांथी पांव के नाम से जाना जाता है। इसकी रोकथाम के लिए ही जनपद के चयनित पांच विकास खंडो में से एक प्रतापपुर में भी यह कार्यक्रम 10 फरवरी से अभियान के तौर पर संचालित है। बताया कि एक वर्ष से कम आयु के बच्चे को यह दवा नहीं दी जानी है। दो से 15 अथवा उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए डीईसी व एल्बेन्डाजोल टैबलेट की अलग- अलग डोज निर्धारित है। ब्लॉक के 83 गांवों की 2.75 लाख जनसंख्या में लक्ष्यानुसार करीब 2.60 लाख की आबादी को कवर करने हेतु 217 टीमें बनाई गई हैं। सुबह 9:30 बजे से सायं 4 बजे तक डोर -टू - डोर जाकर यह खुराक दी जा रही है। प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को दरवाजे-दरवाजे स्वास्थ्य टीम जाकर दवा खिलाए जाने का काम रही है। इसके निमित्त पर्यवेक्षण टीम में उनके अलावा नोडल डॉ. मोहम्मद सईद, बीपीएम उदयराज कुशवाहा व बीसीपीएम रुद्र प्रताप सिंह आदि शामिल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडवा में डॉक्टर अखिलेश पाल, जंघई डॉ. सीडी पासवान, सोरों में डॉ. दिनेश चन्द्र तथा बीबीपुर में डॉ. सुशील व इसी प्रकार अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेदुला में डॉ. संजय सिंह की निगरानी व सहभागिता में इसका कार्यान्वयन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें