Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncrease in Heart Disease and Fever Patients Due to Cold Wave in Uruwa

सर्दी, जुकाम और हृदय रोगी बढ़े

Gangapar News - उरुवा में सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण जुकाम, बुखार और हृदय रोग के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। अस्पताल में मंगलवार को 75 मरीज इलाज के लिए आए, जिनमें से अधिकतर बुखार और हृदय रोग से पीड़ित थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 7 Jan 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
सर्दी, जुकाम और हृदय रोगी बढ़े

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। कई दिनों सर्दी का प्रकोप बढ़ा तो जुकाम से बुखार और डायरिया के पीड़ितों के साथ हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को अस्पताल में इलाज कराने वालों की संख्या 75 रही। जिसमें बुखार के मरीजों के साथ हृदय रोगी ज्यादा रहे। सीएचसी रामनगर के डॉ. दीपक तिवारी ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए ठंडी चीजों से बचने की सलाह दी है।

एहतियात न बरतने पर सर्दी,जुकाम के साथ बुखार का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाव के साथ गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए और ठंडी चीजों से परहेज जरूरी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि अस्पताल में खून जांच, बीपी शुगर की जांच और दवा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हृदयाघात से बचने के लिए ठंड से बचें और बाहर निकलने पर कान ढकें रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें