Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGovernment Cattle Shelters Face Heatwave Livestock Deaths Increase

सरकारी गोशाला में धूप में रहते हैं अधिकतर गोवंश

Gangapar News - मांडा। गोशाला के गोवंशों को बांधने का आदेश न होने के कारण प्रचंड धूप

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 23 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी गोशाला में धूप में रहते हैं अधिकतर गोवंश

गोशाला के गोवंशों को बांधने का आदेश न होने के कारण प्रचंड धूप में भी तमाम गोवंश हांफते रहते हैं। चरही का गर्म पानी बार बार पीने के लिए गोवंशों को धूप में जाना ही पड़ता है। गर्मी बढ़ने के साथ ही सरकारी गोशाला में रह रहे गोवंशों की मौत शुरु हो गई है। पिछले दो दिनों से दो सरकारी गोशाला के दो गोवंशों की मौत हो चुकी है। मांडा के पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पीके मिश्रा ने जानकारी दी कि मांडा खास स्थित सरकारी गोशाला में सोमवार को एक गोवंश तथा देवरी गोशाला में आज मंगलवार को एक गोवंश की मौत हुई है। यह भी बताया कि भीषण गर्मी के चलते वृद्ध व बीमार गोवंशों की मौत हो रही है। मांडा क्षेत्र में कुल पांच सरकारी गोशाला हैं। जिनमें मांडा खास में 358, भवानीपुर ग्राम पंचायत के देवरी गोशाला में 328, ऊंचडीह उपरौध ग्राम पंचायत के कुशलपुर गोशाला में 174, पियरी में 231 व केड़वर में 189 गोवंश हैं। पांचों गोशाला में कुल 1302 गोवंश रखे गये हैं।कुशलपुर गोशाला में नौ दिन पहले दो गोवंशों की मौत हुई थी। गर्मी में गोशाला के गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए गोशाला संचालकों को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें