हाईस्कूल व इंटर में बलिकाएं रही अव्वल
Gangapar News - सिकंदरा। बहरिया विकास खंड में स्थित सूरसती सहादेव गुप्ता इंटर कालेज बाबूगंज में हाई स्कूल

बहरिया विकास खंड में स्थित सूरसती सहादेव गुप्ता इंटर कालेज बाबूगंज में हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में कार्तिक गुप्ता 93% श्रेयांशी यादव 93% शालिनी 91% श्रेया श्रीवास्तव 91% मानश्वी यादव 90%, आकाश पटेल 90%, अंकुर निराला 90 प्रतिशत आयुष पटेल 90% शिवानी 89% अभिषेक 89%, सपना 89% व इंटरमीडिएट में प्राकृति गुप्ता 88%, वर्षिकेय गुप्ता 88%, गीतांजलि पटेल 87%, श्रेया साहू 86%, सुष्मिता 86%, काव्य तिवारी 84%, कायनात बानों 83%, अंशिका पांडेय 82%, दिव्यांशी गुप्ता 82%, अशरा परवीन 82% अंक पाकर स्कूल में अव्वल रहीं। इसी के साथ-साथ अनुपम पब्लिक स्कूल मिझूरा करनाईपुर के हाई स्कूल में श्रेजल यादव 89% श्रेया यादव 89% साक्षी शर्मा 87% शिवम यादव 85% रितिक यादव 84% व इंटरमीडिएट में दिव्यांश गुप्ता 83% श्वेता तिवारी 82% खुशी यादव 81% सीमा देवी 80% मानसी 80% अंक पाकर अव्वल अव्वल रहे कॉलेज के डायरेक्टर उषा रतन गुप्ता एवं प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता व प्रभारी राजकुमार गुप्ता नें बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जहां विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य शबाना शेख एवं हेड इंचार्ज सहाना मालिक एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।