काले गेहूं की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे किसान
Gangapar News - सामान्य गेहूं के साथ ही होती है बोआई लेकिन काले गेहूं की कीमत है प्रति
क्षेत्र में कुछ किसानों ने काले गेहूं की खेती की है। काले गेहूं की खेती कर किसान बेहतर मुनाफा कमा रहे है। वहीं काला गेहूं कई बीमारियों में लाभदायक बताया जा रहा है। क्षेत्र के किसान अभी सीमित स्तर पर काले गेहूं की खेती कर रहे है। बीते नवंबर माह में काले गेहूं की बोआई की गई थी। जहां ज्यादातर किसान पारंपरिक गेहूं की फसल की बोआई करते हैं। वहीं कुछ किसान अलग-अलग किस्मों की फसल की खेती में अपनी रूचि दिखा रहे हैं। बजहा मिश्रान गांव के उन्नतशील किसान भूपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सतना मध्य प्रदेश में एक रिश्तेदारी में गए थे। हमारे रिश्तेदार काले गेहूं की खेती करते है। वहीं से बीज मिला। आठ बिस्वा में काले गेहूं की खेती भूपेंद्र ने की थी। आठ बिस्वा में तीन क्विंटल गेहूं पैदा हुआ है। भविष्य में भूपेंद्र बड़े पैमाने पर काले गेहूं की खेती करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।