Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCrackdown on Power Theft in Bharatganj 42 FIRs Filed

भारतगंज सतर्कता दल का निरीक्षण, 42 पर मुकदमा

Gangapar News - हड़कंप मांडा। विद्युत् चोरी और विद्युत हानि के लिए हाट स्पाट के रूप में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
भारतगंज सतर्कता दल का निरीक्षण, 42 पर मुकदमा

विद्युत् चोरी और विद्युत हानि के लिए हाट स्पाट के रूप में चिह्नित भारतगंज कस्बे में मांडा के तीनों जेई, सतर्कता दल व मातहतों के साथ एसडीओ ने भारतगंज कस्बे में औचक निरीक्षण कर तमाम उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की। मांडा रोड उपकेंद्र के नवागंतुक एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा ने विद्युत चोरी और विद्युत हानि के लिए हाट स्पाट के रूप में चिह्नित भारतगंज कस्बे में सघन जांच पड़ताल कर गलत पाये गये तमाम उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की। भारतगंज कस्बे के छह परिवर्तकों 250 केवीए तुलसिया तालाब, 250 केवीए गुरुसागर तालाब, 400 केवीए बौलिया तालाब, 400 केवीए गोला बाजार, 400 केवीए टाउन एरिया व 400 केवीए शुक्रवारी बाजार का निरीक्षण कर विद्युत हानि व विद्युत चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई की। कस्बे के कुल 1358 उपभोक्ताओं में से कुल 1266 उपभोक्ताओं के मीटर व परिसर की जांच की गई, जिसके तहत दोषी पाये जाने पर 42 प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। 22 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई और 83 उपभोक्ताओं के मीटर परिसर से हटाये गये। कुल तीस नये संयोजन किए गए। विभाग द्वारा यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। चेकिंग अभियान में एसडीओ के साथ जेई मांडा रोड राकेश कुमार गुप्ता, जेई भारतगंज गणेश प्रसाद यादव व जेई हाटा साधूराम यादव, सतर्कता दल व बिजली विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें