Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCleanliness Drive by Sant Nirankari Mission on Baba Hardev s Birthday

श्रृंग्वरेपुर धाम में चलाया स्वच्छता अ​भियान

Gangapar News - श्रृंग्वेरपुरधाम। संत निरंकारी मिशन के संस्थापक सदगुरु बाबा हरदेव के जन्मदिन पर रविवार को श्रृंग्वेरपुरधाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 23 Feb 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
श्रृंग्वरेपुर धाम में चलाया स्वच्छता अ​भियान

संत निरंकारी मिशन के संस्थापक सदगुरु बाबा हरदेव के जन्मदिन पर रविवार को श्रृंग्वेरपुरधाम में समागम के सेवादारों ने स्वच्छता अ​भियान चलाया। स्वच्छता अ​भियान में जनपद के घनाराम का पूरा, नवाबगंज, कौड़िहार, सोरांव, मऊआइमा के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के सकरदहा, बिहार, बाघराय के करीब एक हजार दो सौ सेवादारों ने हिस्सा लिया। अ​भियान के तहत श्रीराम घाट, विद्यार्थी घाट, श्मसान घाट, संस्कृत महाविद्यालय परिसर, यात्री सेड, निषाद राज उद्यान, पर्यटक सुविधा केंद्र समेत धाम के प्रत्येक मार्गों पर भी साफ सफाई की गयी। इस मौके पर मुखी किशोरीलाल मौर्य, मऊआइमा के अभयराज निषाद राज, सोरांव के रामलखन यादव, सेवादल संचालक रत्नेश मिश्र, रामचंद्र पटेल, कमल पटेल व आलोक के साथ ही गणेश मौर्य ने धाम क्षेत्र के स्व्च्छता अ​भियान में अहम भूमिका निभाई।

सेवादारों के लिए मिशन ने लगाया लंगर

धाम में घंटों डटकर हजारों सेवादारों की महती भूमिका से संपूर्ण धाम क्षेत्र गंदगी मुक्त होने के साथ ही संस्कृत महाविद्यालय परिसर में लंगर चलाया गया, जहां सेवादारों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रृंग्वेरपुर धाम में 28 फरवरी को निरंकारी मिशन चलाएगा रक्तदान महाअ​भियान संत निरंकारी मिशन के घनाराम का पूरा के मुखी किशोरी लाल मौर्य ने बताया कि धाम में 28 फरवरी को रक्तदन महाअ​भियान का ​शिविर लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें