जाति विशेष को धमकाने वालों के खिलाफ केस दर्ज
Gangapar News - घूरपुर में जाति विशेष के खिलाफ धमकी भरे भाषण देने वाले दिनेश राठौर और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले राज रावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मामला 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भीम...
घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खुले मंच से जाति विशेष को धमकाने वाले और उसके धमकी भरे भाषण को सोशल मीडिया पर फैलाने वाले के विरुद्ध मंगलवार को घूरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।
14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा सब्जी मंडी के सामने भीम आर्मी का एक कार्यक्रम हुआ था। वक्ताओं ने डाक्टर आंबेडकर के जीवन और संविधान पर चर्चा की थी। उसी कार्यक्रम अपने को भीम आर्मी का सदस्य बताने वाले दिनेश राठौर ने जाति विशेष के विरुद्ध धमकी भरा भड़काऊ भाषा का प्रयोग करते हुए हाथ पांव काटने की बात की थी दिया, जिसको सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। आपत्तिजनक भाषण सुनकर लोगों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को राष्ट्रीय सनातन सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा निवासी चिल्ला गौहानी थाना लालापुर की शिकायत पर आपत्तिजनक भाषण देने के आरोपी दिनेश राठौर पुत्र राम गरीब निवासी पालपुर थाना घूरपुर और वायरल करने वाले राज रावत के विरुद्ध घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि जांच के बाद और विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।