कार की टक्कर से दो शिक्षिकाएं घायल, भर्ती
Gangapar News - घूरपुर में विद्यालय से घर लौटते समय एक तेज़ रफ़्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। शिक्षिकाओं को इरादतगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक...
घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय से घर लौटते समय ऑटो सवार शिक्षिकाओं को ओवरटेक कर रही एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में ऑटो सवार दो शिक्षिकाएं घायल हो गईं। शिक्षिकाओं को इरादतगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौंधियारा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पंवर में तैनात शिक्षिका सीमा सिंह पत्नी भैरव सिंह और सन्ध्या कुरील पत्नी सुरजीत गौतम मंगलवार को विद्यालय बंद कर अन्य शिक्षिकाओं के साथ ऑटो से गंगोत्री नगर नैनी स्थित अपने घर आ रही थीं। वह घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार के पास पहुंचीं थीं कि पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने ओवरटेक करते हुए ऑटो में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो की सवारियां सड़क पर छिटक गईं। गंभीर रूप से घायल दोनों शिक्षिकाओं संध्या और सीमा को उसी ऑटो में सवार शिक्षिका वर्षा सिंह ने घटनास्थल पर जुटे लोगों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद ऑटो और ऑटो में टक्कर मारने वाली बोलेरो वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।