Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAbhiraji Vihar Public School Achieves 100 Success Rate in Exams

अभिराजी विहार स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत

Gangapar News - मांडा। मांडा के अभिराजी विहार पब्लिक स्कूल का भी परीक्षाफल पिछले वर्षों से काफी बेहतर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 26 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
अभिराजी विहार स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत

मांडा के अभिराजी विहार पब्लिक स्कूल का भी परीक्षाफल पिछले वर्षों से काफी बेहतर रहा। इस विद्यालय में पिछले वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 97 प्रतिशत, लेकिन इस वर्ष शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा, जिससे छात्रों और प्रबंध तंत्र में काफी खुशी व्याप्त है। अभिराजी विहार पब्लिक स्कूल मांडा खास में इंटरमीडिएट में ऋषिता पांडेय 87 प्रतिशत, सान्या मौर्या 86: 02, अंशिका मौर्या 85: 87, प्रतिमा मौर्या 86 प्रतिशत, पायल केशरी 85;06, रिया मौर्य 84: 08 प्रतिशत रहे। इस विद्यालय में हाईस्कूल के अंजली मौर्या 91: 66, रीतू कुशवाहा 91: 09, नितीश यादव 89: 33, अमन गुप्ता 87: 86, अंकिता यादव 87, वंशिका केशरी, कृतिका केशरी व वंश खत्री 86: 83 प्रतिशत, दिव्या 85: 85 प्रतिशत, सतीश यादव, पुष्पेंद्र यादव , अभिषेक यादव, मार्षित कुशवाहा 85: 83 प्रतिशत, काजल मौर्या 85: 66, मयंक पुजारी 85: 05, सुधांशु मौर्या 85: 60 प्रतिशत रहे। विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अधिकतर छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के प्रबंधक सेवानिवृत्त आईएएस तपेंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें