Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsYouth Athletics Championship Organized by District Athletics Association

दौड़ में अनुज, भाला फेंक में नेहा ने मारी बाजी

Firozabad News - जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने श्यामवीर दद्दा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट एकेडमी में यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़ और कूद के इवेंट्स हुए। प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
दौड़ में अनुज, भाला फेंक में नेहा ने मारी बाजी

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को श्यामवीर दद्दा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट एकेडमी में यूथ एथलेटिक्स चैंपियन शिप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन सचिव श्यामवीर ने शुभारंभ किया। सौ मीटर दौड़ में अनुज प्रथम, सुखदेव द्वितीय, मोहित तृतीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर में मोहित प्रथम, प्रियम शर्मा द्वितीय, शिवम तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर प्रांशु प्रथम, गोपाल द्वितीय, आकाश तृतीय , एक हजार मीटर में संदीप प्रथम, सनी द्वितीय, मुनेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉग जंप में आलोक प्रथम, शिवम यादव द्वितीय, जयपाल तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में कृष्णा प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय, अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में शिवम प्रथम, आत्मा नाथ पांडे द्वितीय, गोला फेंक में आत्मनाथ पांडे प्रथम रहे। चार सौ मीटर बाधा दौड़ में प्रियांशु, हेप्टाथलन में सनी प्रथम, देवांश ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे।

बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ में रीना प्रथम, एक हजार मीटर दौड़ में वंशिका प्रथम और अंजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में नेहा प्रथम, भावना द्वितीय, कमलेश तृतीय, हेप्टाथलन में पंकज प्रथम, पलक द्वितीय, पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियन शिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें