Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWomen Empowerment through Beauty Parlor Training at RSETI Center

बोले फिरोजाबाद: हुनर तो मिल गया अब रोजगार की राह आसान बनाओ सरकार

Firozabad News - महिलाओं और युवतियों ने आरसेटी सेंटर पर ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है। वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रही हैं और सरकारी ऋण की उम्मीद कर रही हैं ताकि अपने पार्लर खोल सकें। परिवार का सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 17 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
बोले फिरोजाबाद: हुनर तो मिल गया अब रोजगार की राह आसान बनाओ सरकार

मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना ने महिलाओं और युवतियों को आरसेटी सेंटर तक पहुंचा दिया। यहां ब्यूटी पार्लर का कोर्स संचालित हो रहा है जिसको करने के बाद वे अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं। उनके द्वारा मेहनत करके कोर्स को पूरा किया जा रहा है और वे अपनी पार्लर की दुकान खोलने की तैयारी में जुट रही हैं। बस सरकार से एक गुजारिश करती नजर आती हैं कि जब कोर्स हो जाए तो उनको बैंक से सरकारी ऋण जरूर मिल जाए, जिससे वे अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकें और आर्थिक स्थिति मजबूत हो।

ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने वाली युवतियों का कहना है कि वे परिवार से इतना सक्षम नहीं होतीं कि कोर्स करने के बाद तत्काल अपना पार्लर खोल लें। पहले घर से अपना काम चलाएंगीं ताकि किसी प्रकार के किराए का झंझट नहीं आए। उसके बाद सरकार से ऋण पाने के लिए अप्लाई करेंगीं। बस ये काम हो गया तो समझो उनके सपनो को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। कारण सरकारी ऋण से आसानी से नए उपकरणों को खरीदा जा सकता है और फिर अपने काम को बड़े स्तर से शुरू किया जा सकता है।

महिलाओं का कहना है कि जब उनके पास हुनर आ जाएगा तो तमाम ऐसी महिलाएं होती हैं जो कोर्स करने के लिए नहीं जा पातीं लेकिन उनके अंदर एक सपना होता है कि वे ब्यूटी पार्लर का काम करें तो ऐसी युवतियों को अपनी दुकान पर काम देंगीं। उनको अपने हुनर से हुनरमंद बनाएंगीं और निकट भविष्य में ये महिलाएं भी अपना पार्लर खोलकर खुद आत्मनिर्भर बन सकेंगीं। महिलाओं का कहना है कि परिवार से जब वे कोर्स के लिए बाहर निकलीं तो पूरा सहयोग मिला। बेटियों के भविष्य को लेकर हर कोई आशंकित रहता है इसलिए यहां पर रहने के दौरान लगातार परिवार संपर्क में रहता है।

आरसेटी से स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रशिक्षण पा रहीं युवतियों के मन में एक सवाल भी कौंध रहा है कि प्रशिक्षण के बाद उनको सरकारी मदद के रूप में बैंक लोन मिल जाएगा या नहीं। युवतियों के मन में एक ओर सुनहरे भविष्य को लेकर उत्साह है तो दूसरी ओर ट्रेनिंग के बाद अपने स्वरोजगार को शुरू करने को लेकर बैंक से मिलने वाले लोन को लेकर चिंता। शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनको हर हाल में बैंकों से लोन मिल जाए ताकि वे अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकें।

नौकरी की आस छोड़ अपना स्वरोजगार

आरसेटी में आने वाली युवतियों ने पहले अपने परिवार की स्थिति देखी, दूसरों के यहां पर काम करके देख लिया। दूसरों के साथ काम करने में वो आनन्द की अनुभूति नहीं हुई जो अपने अंदर छिपे हुनर को पाने के लिए उत्सुकता थी। दूसरों के यहां पर नौकरी करते हुए रोजाना के ताने सुनने को मिल जाते तो कभी देरी से पहुंचने पर टोका टोकी। अब युवतियों ने अपने स्वरोजगार को डालने के लिए ब्यूटी पार्लर का कोर्स शुरू कर दिया है।

परिवार से मिला बल, आ गईं फील्ड में

युवतियों ने कहा कि तमाम परिवार ऐसे होते हैं जो महिलाओं को घरों से बाहर निकलने से रोक देते हैं ऐसे में उनके सपने दब जाते हैं। लेकिन इस तरह के प्रशिक्षणों में परिवार द्वारा अनुमति मिल जाती है। यहां पर परिवार अपनी बेटियों को सुरक्षित महसूस करता है।

हर तहसील में खोले जाएं प्रशिक्षण केंद्र

युवतियों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि जिले में एक स्थान पर प्रशिक्षण कराने की बजाए आरसेटी के हर तहसील में ऐसे प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं जिससे आवागमन में दिक्कत नहीं होगी और युवतियां अपनी ही तहसील क्षेत्र में आसानी से कोर्स को कर सकेंगीं।

मैं समूह से जुड़ी रही हूं। ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने की इच्छा थी सो वह भी आरसेटी से पूरा हो गया। अब सरकारी मदद और मिल जाए तो इस काम को बड़े स्तर पर शुरू किया जा सकेगा। इसके बाद मैं अपने परिवार की स्थिति को सुधार सकूं।

-सुषमा, ततारपुर

ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बाद तमाम महिलाएं ऐसी भी हैं कि उनका काम नहीं चला तो घर बैठ जाती हैं। कम से कम मेहनत तो करनी होगी तभी मार्केट में काम जम पाता है। मैं अपनी मेहनत के बूते मुकाम को हासिल करके ही दम लूंगी।

-मोनिका, जसराना

पार्लरों को भी तमाम महिलाओं ने खोल रखा है लेकिन जब तक बारीकियों की जानकारी नहीं होती तो कमियां बनी रहती हैं। प्रशिक्षण में उन्हीं कमियों को दूर कराया जा रहा है। इससे हम फेल नहीं होंगीं। सरकार ऐसे प्रशिक्षण समय समय पर कराती रहे।

-प्रीती सविता, अलीनगर कैंजरा

मैं पार्लर का कोर्स करके खुद आत्मनिर्भर बनने जा रही हूं। प्रशिक्षण से अपना खुद का कारोबार शुरू किया जाएगा। महिलाओं के आगे खुद का काम करने के लिए काफी परेशानी आती है। पुरुष समाज में हम बेहतरी से काम कर पाएं ये बड़ी चुनौती होती है।

-मोहिनी, खंगरई

सरकार जो प्रशिक्षण करा रही है बैंकों द्वारा उनमें लोन देने में आनाकानी की जाती है। प्रशिक्षणों से स्वरोजगार में मदद मिलती है। अधिकारियों द्वारा बैंकों पर लोन के लिए दबाव डालने के बाद भी बैंक वाले लोन देने में हीलाहवाली करते हैं।

-प्रियंका, सिरसागंज

काफी समय से मन था कि पार्लर खुद का हो। इसलिए पार्लर का प्रशिक्षण शुरू होने की जानकारी मिलते ही वह प्रशिक्षण लेने आ गई। अब यहां से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बैंक में एप्लाई करूंगी। बस लोन मिल जाए तो काम बेहतर हो जाएगा।

-रितू गुप्ता, राजा का ताल

पार्लर का प्रशिक्षण लेने के बाद अब सरकारी मदद की दरकार है। कारण साफ है कि हुनरमंद तो बना दिया लेकिन अब दूसरों के आगे पार्लर पर काम करने के लिए हाथ नहीं फैलाना है। खुद का कारोबार शुरू करना है ताकि खुद सक्षम बन जाएं।

-राखी यादव, विभव नगर

आरसेटी की योजनाओं में कई ऐसे प्रशिक्षण हैं जिससे महिला हो या पुरुष अपने हुनर को पा सकता है। बस सरकार को चाहिए कि इसको तहसीलों में भी शुरू करा दे ताकि जो युवतियां इसे लेने से वंचित रह जाती हैं उनको भी मौका मिल जाएगा।

-डौली, राजा का ताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें