Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolent Attack on Brothers in Nagla Piriya Serious Injuries Reported

खेत पर जा रहे युवकों को पीटा, पिता-पुत्रों पर मुकदमा

Firozabad News - शिकोहाबाद तहसील के नगला खंगर थाना के गांव नगला पीरिया में दो युवकों पर उनके पिता और पुत्रों ने हमला किया। अंशू और विकल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
खेत पर जा रहे युवकों को पीटा,  पिता-पुत्रों पर मुकदमा

शिकोहाबाद तहसील के थाना नगला खंगर के गांव नगला पीरिया में अपने भाई के साथ खेत में जा रहे दो युवकों पर पिता पुत्रों ने हमला कर दिया। मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंशू पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम नगला पीरिया थाना नगला खंगर 22 फरवरी की दोपहर अपने भाई विकल के साथ अपने खेत पर जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान गांव के कृष्णा, आकाश पुत्रगण पूरन एवं पूरन सिंह ने अचानक से उसके भाई विकल पर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी से उसके साथ मारपीट करने लगे। जब अंशू ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मारपीट का शोर सुन कर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें