Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsVerification of MGNREGA Works 27 Officials Inspect Irregularities in Blocks

मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी, तीन बीडीओ को नोटिस जारी

Firozabad News - डीएम के निर्देश पर 27 अधिकारियों ने नौ ब्लॉकों में मनरेगा कार्यों का सत्यापन किया। कुछ गांवों में गड़बड़ी मिलने पर खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने विभिन्न निर्माण कार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 25 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी, तीन बीडीओ को नोटिस जारी

डीएम के निर्देश पर गुरुवार को 27 अधिकारियों ने नौ ब्लॉकों में मनरेगा से कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। एका, टूंडला और जसराना के गांवों में गड़बड़ी मिलने पर खंड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। छह ग्राम पंचायतों के सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि और ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किए हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए हैं। डीएम रमेश रंजन ने उनका सत्यापन कराने के लिए 27 अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। गुरुवार को समिति में शामिल अधिकारियों ने गांव-गांव अमृत सरोवर, गालियों में इंटरलॉकिंग, सीसी, नाली निर्माण, बाउंड्रीवाल, गोशालों में टीनशेड के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का सत्यापन किया। जिसमें जसराना की ग्राम पंचायत स्योडा में अमृत सरोवर में बनाए गए पाथ-वे पर दो स्थानों पर एवं रोड के किनारे पांच मीटर लंबाई में इंटरलॉकिंग टाइल्स धंस गईं। कार्य स्थलों पर सिटीजन सूचना बोर्ड नहीं पाया गया। ग्राम पंचायत पलिया दोयम में गोशाला के फर्श पर तीन स्थानों पर गड्ढे मिले। डीपीआर के अनुसार कार्य स्थल पर 4,92,158 की भिन्नता पाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें