Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Motorcycle Collision Claims Life of Student and Injures Three Others

बोर्ड परीक्षा देकर लौटते समय दो बाइकें भिड़ीं, छात्रा की मौत

Firozabad News - एका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नगला भजन पुल के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 वर्षीय सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा देकर लौटते समय दो बाइकें भिड़ीं, छात्रा की मौत

एका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नगला भजन पुल के निकट तेज रफ्तार से दौड़ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। गांव जैतपुर निवासी 16 वर्षीय सुनीता पुत्री हरगोविंद सिंह सोमवार सुबह अपने भाई दीपक के साथ बाइक से अमर सिंह इंटर कॉलेज गहेरी में हाईस्कूल का पेपर देने के लिए गई थी। रवि पुत्र जितेंद्र निवासी भदाना भी अपने भाई सूरज को पेपर दिलवाने के लिए गया था। सुबह 11.15 बजे परीक्षा संपन्न होने छात्र-छात्रा घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान नगला भजन पुल के निकट आमने सामने से दीपक और रवि की बाइक की भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में सुनीता की मौके पर मौत हो गई, जबकि रवि, दीपक और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें