Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Bus Accident in Rajasthan 1 Dead and 27 Injured on Way to Kumbh Mela

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, 27 घायल

Firozabad News - जयपुर से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई और 27 श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार रात मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हुआ। सभी घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, 27 घायल

जयपुर से महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी राजस्थान रोडवेज डिपो की बस गुरुवार रात मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद इटावा की ओर से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई, जबकि 27 श्रद्धालु घायल हो गए। गुरुवार शाम पांच बजे राजस्थान डिपो की बस श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई। रात 10.30 बजे आगरा से निकलने के बाद ढाबे पर सभी ने खाना खाया।

मौके पर जुटे राहगीर बस के शीशा तोड़कर श्रद्धालुओं को निकालने में जुट गए। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस के अलावा एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ सदर चंचल त्यागी भी पहुंच गईं। हादसे में ट्रक चालक, क्लीनर सहित रोडवेज बस में बैठे 27 श्रद्धालु घायल हो गए तथा एक की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार सुबह ट्रोमा सेंटर से सभी अपने गंतव्य को रवाना हो गए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि राजस्थान की रोडवेज बस श्रद्धालुओं कुंभ स्नान के लिए जा रही थी।

महेंद्र 65 पुत्र मानिक चंद्र, निवासी किशनगढ़, अजमेर राजस्थान, सूरज 22 पुत्र पृथ्वीराज निवासी जयपुर, उगंता 60 देवी पत्नी शिवचरन निवासी अजमेर, संतोष कुमार 70 पुत्र कौशलचंद्र निवासी अजमेर, दिनेश 36 पुत्र ओमप्रकाश निवासी जयपुर, मलिखान सिंह 50 पुत्र प्रेम सिंह निवासी एका फिरोजाबाद, जय सिंह 50 पुत्र किशन सिंहनिवासी जयपुर, जगदीश 48 पुत्र तुलाराम निवासी जौधपुर, रविंद्र 62 पुत्र हरिराम निवासी जयपुर, आदित्य 24 पुत्र रविंद्र निवासी जयपुर, रेखा 48 पत्नी रविंद्र निवासी जयपुर, सचिन 38 पुत्र मातेराम निवासी मुरलीपुरा जयपुर, विनोद 47 पुत्र राधेश्याम निवासी मुरलीपुरा जयपुर, विनीता 41 पत्नी विनोद निवासी मुरलीपुरा जयपुर, आशु 14 पुत्र विनोद निवासी मुरलीपुरा जयपुर, पूजा 34 पत्नी सचिन निवासी मुरलीपुरा जयपुर, रोहित 22 पुत्र धर्मेश निवासी डुंगपुरा राजस्थान, करन 24 पुत्र संजय निवासी डुंगपुरा राजस्थान, संतोष देवी 69 पत्नी कैलाश चंद्र निवासी शिवराज मोड जयपुर, कैलाश 71 निवासी शिवराज मोड जयपुर, कुसुमलता 70 पत्नी विश्नू प्रसाद निवासी चित्रपुर जयपुर, विनोद कुमार 49 पुत्र विश्नू प्रसाद निवासी चित्रपुर जयपुर, हिमांशु 19 पुत्र धर्मेश निवासी जयपुर, शिवचरन 70 पुत्र कन्हैयालाल निवासी दातानगर अजमेर, योगेंद्र 50 पुत्र पुरुषोत्तम निवासी जयपुर, विपिन 32 पुत्र विजय पाल सिंह निवासी नगला धर्मा एका फिरोजाबाद, इंद्रा 55 पत्नी महेंद्र निवासी किशनगढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें