Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSupreme Court Takes Cognizance of Gas Supply to Two Industrial Units in Firozabad

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा सुहागनगरी की दो इकाइयों की गैस का मामला

Firozabad News - फिरोजाबाद में दो औद्योगिक इकाइयों को गैस उपलब्ध कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टीटी जॉन अथॉरिटी से जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता अरुण कुमार गुप्ता ने 2019 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का उल्लंघन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 1 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा सुहागनगरी की दो इकाइयों की गैस का मामला

फिरोजाबाद। कांचनगरी में दो औद्योगिक इकाइयों को हाल ही में गैस दिए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जिस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए टीटी जॉन अथॉरिटी से जवाब तलब किया है। टीटी जॉन में आने वाली कांच नगरी में दो औद्योगिक इकाइयों को नेचुरल गैस के लिए परमिशन दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई। शहर की 60 कांच इकाइयों के क्षमता विस्तार का मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसी दौरान शहर की दो औद्योगिक इकाइयों को नेचुरल गैस की परमिशन दिए जाने पर आगरा के उद्यमी अरुण कुमार गुप्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई।

गुप्ता ने अपनी याचिका में कई सवाल उठाए हैं। फिरोजाबाद शहर की दो औद्योगिक इकाइयों को गैस उपलब्ध कराने की परमिशन दिए जाने को सर्वोच्च न्यायालय के 6 दिसंबर 2019 के निर्णय का उल्लंघन बताया है। इधर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर संज्ञान ले लिया है। अदालत ने अथॉरिटी को इस मामले में एक माह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें