Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSocial Media Clash Between Brahmin and Rathore Communities After Assault Incident

सोशल मीडिया पर पोस्ट के लेकर ब्राह्मण-राठौर समाज में रार

Firozabad News - रसूलपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद ब्राह्मण और राठौर समाज के बीच सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया है। भाकियू नेता की टिप्पणी से राठौर समाज में आक्रोश फैला। दोनों समाज के लोग थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर पोस्ट के लेकर ब्राह्मण-राठौर समाज में रार

विगत दिनों रसूलपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना के बाद ब्राह्मण और राठौर समाज के लोगों में सोशल मीडिया पर रार छिड़ी है। रविवार को भाकियू नेता द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी ने राठौर समाज में आक्रोश फैल गया। राठौर समाज के नेता उत्तर थाने पहुंचे और गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इधर ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर होने वाली टिप्पणियों पर ब्राह्मण समाज भी मुकदमे की मांग को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस टिप्प्णी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश करने में जुट गई है। सती नगर निवासी 70 वर्षीय अजमेद की पड़ोसी रश्मी पंडित और उसके पुत्र शिवम शर्मा से रंजिश चली आ रही है। 18 फरवरी को रश्मी और उसके पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया था। सिर में सरिया लगने से अजमेद, उसका पुत्र इंद्रजीत, सतीश और उसकी पत्नी संजू देवी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शिवम शर्मा को जेल भेज दिया है। इसके बाद से ब्राह्मण और राठौर समाज के लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। शनिवार सुबह भाकियू नेता हरिओम भारद्वाज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर राठौर समाज और मेयर पर अभद्र टिप्पणी कर दी। ब्राह्मण समाज के लोगों का भी थाने पर पहुंचना शुरू हो गया। ब्राह्मण समाज के नेता कौशल किशोर उपाध्याय के साथ में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग भी पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें