Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsProtests Erupt Over Footpath Wall Construction at Gandhi Park

गांधी पार्क में फुटपाथ पर निर्माण, सपा-कांग्रेस का हंगामा

Firozabad News - गांधी पार्क में फुटपाथ की दीवार निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने हंगामा किया। जल निगम द्वारा सीढ़ियां बनाने के कार्य के दौरान विरोध प्रदर्शन हुआ। नेताओं ने कहा कि दीवार के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
गांधी पार्क में फुटपाथ पर निर्माण, सपा-कांग्रेस का हंगामा

गांधी पार्क में फुटपाथ दीवार का निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस नेताओं हंगामा कर दिया। हंगामे जैसी स्थिति देख काफी देर तक निर्माण कार्य रुका रहा। क्षेत्रीय पार्षद एवं डिप्टी मेयर मौके पर पहुंच गए। सुबह के समय जब जल निगम के सीएनडीएस विभाग द्वारा गांधी पार्क में फुटपाथ पर सीढ़ियां बनाने का कार्य किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर कांग्रेस के नेता सतीश चंद्र अग्रवाल एवं कुछ सपा के नेता मौके पर पहुंच गए। निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की। नेताओं का कहना था कि फुटपाथ पर सीढ़ियों के लिए दीवार लगने के कारण सुबह पार्क में टहलने वाले लोगों विशेषकर वृद्धजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें