Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsProtest by Congress Leaders in Firozabad Against Administration s Oversight of Former CM

फिरोजाबाद महोत्सव में पूर्व सीएम की अनदेखी पर धरना

Firozabad News - फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष एवं जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 6 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
फिरोजाबाद महोत्सव में पूर्व सीएम की अनदेखी पर धरना

जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष एवं जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। काली पट्टी बांधकर प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार से शासन और प्रशासन द्वारा फिरोजाबाद के स्थापना दिवस पर समारोह किया जा रहा है पूरे समारोह में उस समय के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को याद नहीं किया। 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जिला अस्पताल के टीवी मैदान में जिला बनने की घोषणा करने आए थे। पूरे समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री का न तो कहीं फोटो लगाया गया और न याद किया गया। जिन लोगों ने फिरोजाबाद को जनपद बनाने के लिए संघर्ष किया उन्हें नजरंदाज किया गया।

पीसीसी सदस्य शफात खान राजू, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष यश दुबे, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार, जिला सचिव मानसिंह दिवाकर, जिला सचिव राजेश दिवाकर, बीडीसी मेंबर रामेंद्र सिंह,सिरसागंज युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गुलशन शर्मा, सचिन यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें