Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsNishad Party s Sanjay Nishad Advocates for Community Rights in Public Rally

निषाद समाज को उसकी आबादी के हिसाब से मिले हक : संजय

Firozabad News - निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने माता सीयर देवी के स्थान पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकारें जनहित में कार्य कर रही हैं। उन्होंने निषाद समाज के अधिकारों और सम्मान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 14 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
निषाद समाज को उसकी आबादी के हिसाब से मिले हक : संजय

निषाद यात्रा को लेकर सारे प्रदेश में भ्रमण कर रहे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री संजय निषाद गुरुवार को नगर के लाइनपार क्षेत्र में स्थित माता सीयर देवी पर पहुंचे। उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश व देश में जो सरकारें हैं वे पूरी तरह से जनहित व देशहित में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के जो लोग सपा,बसपा व कांग्रेस में काम कर रहे हैं वे समाज

का हित नहीं कर सकते हैं। समाज का हित केवल भाजपा ही कर सकती है इसलिए ऐसे नेताओं को दूर भगाने का काम करें। मछुआ समुदाय की आबादी अत्यधिक है और समाज की दशा बहुत खराब है। समाज को सम्मान मिलना चाहिए। यही उनकी यात्रा का उद्देश्य है।

संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों की 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा होते हुए दिल्ली में पहुचेगी जहां उसका समापन होगा। जिला श्रीनिवास निषाद ,व्यास मुनि निषाद,ब्रजेश निषाद, डा अमित कुमार,वीरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह,कोमल सिंह निषाद, मुरलीधर निषाद आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता देवकरन दिलावर व संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें