समझौते के बाद लौटा था गांव, रंजिश बनी हत्या का कारण
Firozabad News - टूंडला में बसपा नेता विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। पप्पू ने हाल ही में गांव लौटने के बाद समझौता किया था। उसके पड़ोसियों पर हत्या की साजिश का आरोप है। पुलिस ने दो...

टूंडला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह की हत्या की पृष्टभूमि में पुरानी रंजिश ही सामने आ रही है। हत्या में समझौता होने के बाद ही परिवार के साथ वह गांव लौटा था। पुलिस की जांच में यह जानकारी आने के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं हत्याकांड में कौन कौन शामिल था इसको लेकर सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पप्पू कुशवाह की पत्नी पिंकी कुशवाह बसपा से जिला पंचायत सदस्य रहीं। इसके बाद पप्पू ने स्वयं बसपा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत लिया था। इसी दौरान उसके पड़ोसी की हत्या हो गयी थी। जिसमें पप्पू कुशवाह का बेटा नामजद किया था जो वर्ष 2016 में जेल चला गया था। इसी को लेकर दोनों ही परिवारों में रंजिश चल रही है। इसके बाद पप्पू अपने परिवार को लेकर फिरोजाबाद में मकान लेकर रहने लग गये और वहीं से अपना व्यवसाय करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया। इसके कुछ दिन बाद पप्पू अपने अपने परिवार को लेकर फिरोजाबाद से फिर से गांव मोहम्दाबाद आ गए और यहीं से अपना व्यवसाय करने लगे।
पप्पू ने अपने बेटे को घर पर ही कपड़े की दुकान खुलवा दी है। पप्पू के परिजनों को यह अहसास नहीं था कि उनके पड़ोसी एक दिन उनके साथ इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देंगे। मृतक के बेटे की मानें तो उसके पिता की हत्या की साजिश उसके पड़ोसियों ने एक दिन पूर्व ही रच ली थी। एक दिन पूर्व ही उनका रिश्तेदार जो सहपऊ का रहने वाला है उनके घर आया था। उसको आशंका है कि उसने ही पड़ोसियों से मिलकर उसके पिता की हत्या की साजिश रची थी। उसके पिता इस बार ग्राम प्रधान के चुनाव की भी तैयारी कर रहे थे जो उसके पड़ोसियों को रास नहीं आ रहा था।
पुलिस ने हिरासत में लिए दो लोग
टूंडला। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को मौके से ही हिरासत में लिया है। हालांकि मृतक के पुत्र द्वारा थाने में जो तहरीर दी गयी है उसमें हत्या करने वालो में उसने चार नामजद व दो अज्ञात बताए हैं। पुलिस बाकी के लोगों की तलाश में जुट गयी है।
मृतक का शव देख वृद्धा की मौत
टूंडला। गांव मोहम्दाबाद निवासी 60 वर्षीय रेखा यादव पत्नी तेजवीर यादव जब मौके पर हत्याकांड के बाद शव देखने पहुंची और उसने पप्पू कुशवाह को खून से लथपथ देखा तो वहीं पर उनको हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी। जिससे उसके परिवार में भी मातम पसर गया।
मृतक के पुत्र ने 6 लोगों के खिलाफ दी तहरीर
टूंडला। मृतक के पुत्र प्रिंस कुशवाह ने थाने में चार नामजद व दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके अनुसार उसके परिवार की पड़ोसियों से रंजिश चल रही है। उसके पिता की पड़ोसी रितिक, शिवम पुत्रगण रमेश, मुकेल पुत्र सुभाष, अंकित पुत्र केशव देव व अन्य दो लोगों ने हत्या की है। घटना के एक दिन पूर्व हमलावरों के घरों पर लालबहादुर पुत्र केहरी सिंह निवासी सहपऊ बिहारी का नगला हाथरस को देखा गया था। उसने ही उसके पिता की हत्या की साजिश रची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।