Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsJamiat Ulema-e-Hind Condemns Terrorism After Pahalgam Incident

धर्म गुरुओं, शिक्षाविदों ने की पहलगाम की घटना की निंदा

Firozabad News - फिरोजाबाद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक में धर्म गुरुओं और व्यापारियों ने पहलगाम की घटना की निंदा की। मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने कहा कि सभी समुदायों में गहरा गम है। शिक्षाविदों और नेताओं ने आतंकवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
धर्म गुरुओं, शिक्षाविदों ने की पहलगाम की घटना की निंदा

फिरोजाबाद। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शनिवार को जाटवपुरी स्थित वसिया मस्जिद में बैठक का आयोजन किया। जिसमें धर्म गुरुओं, शिक्षाविदों और व्यापारियों ने पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए आतंकवाद का सफाया करने की मांग की। शहर मुफ्ती इमाम ईदगाह एवं जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना को लेकर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी लोगों में गहरा गम है। पंडित मुन्नालाल शास्त्री ने कहा कि जिस तरह कश्मीर में आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या की है। प्रधानमंत्री उन हत्यारों और हत्या की साजिश रचने वालों को सख्त सजा दे। ज्ञानी करनैल सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे में खलल डालने वालों को कतई बक्शा नहीं जाए।

शिक्षाविद् डॉ. मयंक भटनागर ने कहा कि हिंदुस्तान के ऊपर नापाक नजर रखने वाले दहशतगर्दों और उनके पालने वालों पर तुरंत कार्रवाई करके नेस्तनाबूत किया जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलाम एडवोकेट ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारी नेता कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिन आतंकवादियों ने मासूमों की जान ली है, वह माफी के लायक नहीं हैं। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर चहुंओर गुस्सा और गम है। मौके पर मुफ्ती कासिम रजी, मौलाना अमीन अख्तर, मौलाना तय्यब फारूक, हाफिज उस्मान, मौलाना अब्दुल हलीम, मौलाना अब्दुल रऊफ, हाफिज मोइनुद्दीन, हाफिज शादाब आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें