107 अपात्रों को लेखपाल ने बना दिया पात्र, गिरी गाज
Firozabad News - फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लेखपाल अरबाज खान ने 107 अपात्र आवेदकों को पात्र घोषित कर दिया। इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस...

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लेखपाल ने ही पलीता लगा दिया। मौके पर जाए बगैर सिर्फ सांठगांठ से बैठे-बैठे जांच रिपोर्ट तैयार कर दी। इस जांच रिपोर्ट में लेखपाल ने 107 अपात्र आवेदकों को पात्र घोषित कर दिया। इस मामले में सदर तहसील के लेखपाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राजस्व निरीक्षक कृष्ण कांत कठेरिया ने थाना दक्षिण में शहर के सैलई क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल अरवाज खान के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व निरीक्षक कृष्णकांत कठेरिया द्वारा दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 107 अपात्रों को लेखपाल अरबाज खान ने आख्या में पात्र घोषित कर दिया है। इस तरह लेखपाल ने शासकीय वित्त की क्षति कारित की है। इनको अनुचित लाभ देकर शासकीय वित्त की क्षति की गई है। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित की जा रही है। स्कीम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच राजस्व विभाग से कराई जाती है। इसी क्रम में सदर तहसील के लेखपाल द्वारा कराई गई आवेदन पत्रों की जांच में 107 को पात्र घोषित कर दिया था। विभाग द्वारा इसकी दोबारा जांच कराई गई तो वह इस दायरे में नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि मामले में लेखपाल द्वारा बरती गई लापरवाही की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। जिस पर जिला अधिकारी के स्तर से लेखपाल के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन पत्रों की जांच में सदर तहसील के लेखपाल अरबाज खान की लापरवाही सामने आई है। विभाग द्वारा दोबारा जांच कराए जाने पर मामला पकड़ में आ गया। संबंधित आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। लाभार्थियों को धनराशि नहीं भेजी गई है।
-मिथिलेश कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।