Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Tribute Paid

आतंकवाद के खिलाफ हो सख्त से सख्त कार्रवाई

Firozabad News - फिरोजाबाद में शनिवार को विकास भवन सभागार में आतंकियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ हो सख्त से सख्त कार्रवाई

फिरोजाबाद। शनिवार को विकास भवन सभागार में आतंकियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य (मुख्य विकास अधिकारी) ने कहा कि आतंकवादी हमले ने संपूर्ण देश को झकझोर दिया, लेकिन भारत सरकार का इस पर सख्त फैसला सराहनीय है। डीडीओ पीसी राम ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म और जाति नहीं होती, लेकिन हाल में घटी घटना न चाहते हुए भी धार्मिक कट्टरता का उदाहरण बन गई है। राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। शोकसभा में पीडी डीआरडीए सुभाष चंद्र त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा, अर्थ एवं संख्याधिकारी एमपी सिंह, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र, सीडीपीओ धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ, राजमती देवी, कुमार गौरव, नेत्रपाल सिंह, असलम, नरेंद्र शर्मा, इंसाफ अली, राजकुमार, संदीप दीक्षित, रमेश चंद्र शाक्य, दिनेश कुमार, योगेश चंद्र यादव, रामनरेश गौड़, चंद्रपाल सिंह, अनिल कुमार, उपदेश कुमार, शिवा मैसी, मुलायम सिंह, विनोद कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार, केशवदेव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें