Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFather Arrested for Sexual Abuse of Daughter Medical Examination Conducted

बेटी से यौन शोषण करने का आरोपी पिता भेजा जेल

Firozabad News - एक युवती ने पुलिस को सूचित किया कि उसके पिता ने पिछले दो साल से उसका यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। युवती ने अपने वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
बेटी से यौन शोषण करने का आरोपी पिता भेजा जेल

बेटी से यौन शोषण करने का आरोपी पिता शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। उत्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने गुरुवार पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसका पिता पिछले दो साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने युवती और उसकी मां से कई घंटे तक पूछताछ की। युवती का आरोप था कि मां और भाई के घर से चले जाने के बाद पिता यौन शोषण करता है। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देता। जिससे परेशान होकर अपने फोन में वीडियो बना ली। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को उसे जेल भेजते हुए युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें