Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFarmer s Body Found in Nandpur Plant Family Accuses Four of Murder

प्लांट में मिला किसान का शव, हत्या का आरोप किया हंगामा

Firozabad News - फरिहा थाना क्षेत्र में एक किसान रामनरेश का शव नंदपुर इंटेक प्लांट में मिला। परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। रामनरेश सब्जी लेने गए थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
प्लांट में मिला किसान का शव, हत्या का आरोप किया हंगामा

फरिहा थाना अंतर्गत शाम बाजार से सब्जी लेने के लिए घर से निकले किसान का शव रविवार सुबह नंदपुर इंटेक प्लांट में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों और रिश्तेदारों ने गांव ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। गांव नराईच निवासी 40 वर्षीय किसान रामनरेश पुत्र महावीर सिंह शनिवार शाम चार बजे बाइक से चार लोगों के साथ सब्जी लेने के लिए गया था। रात आठ बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन किया। उसने कुछ समय में ही पहुंचने की बात कही, लेकिन वह दस बजे तक नहीं पहुंचा। सुबह दस बजे नंदपुर इंटेक प्लांट में शव पड़ा होने की जानकारी पर परिजन और रिश्तेदार पहुंच गए। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजन और रिश्तेदार भड़क गए।

परिजन गांव के ही चार लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सीओ जसराना ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपित चार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक के ममेरे भाई विकास ने बताया कि उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें