Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsEntrance Exam Conducted for Atal Residential School in Agra 434 Students Participated

अटल स्कूल प्रवेश परीक्षा, 38 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

Firozabad News - अटल आवासीय विद्यालय आगरा में श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। कुल 434 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि 38 बच्चे अनुपस्थित रहे। योजना में कक्षा 6 और 9 के लिए 280 सीटें हैं। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
अटल स्कूल प्रवेश परीक्षा, 38 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

अटल आवासीय विद्यालय आगरा में दाखिला दिलाने के लिए नगर में श्रमिकों के बच्चों की प्रवेश परीक्षा सख्ती के बीच संपन्न हुई। परीक्षा में 434 आवेदक बच्चों ने भाग लिया। जबकि 38 बच्चे प्रवेश परीक्षा में गैरहाजिर रहे। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना संचालित है। योजना के तहत आगरा के सभी जिलों के लिए अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कौरई, किरावली आगरा में स्थापित है। इसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में 140 एवं कक्षा 9 में 140 सीटों पर दाखिले के लिए पर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में दो पाली में परीक्षा संपन्न हुई। सुबह बच्चों को तलाशी के बाद में प्रवेश दिया गया। परीक्षा में कक्षा 6 के लिए पंजीकृत 252 बच्चों में से 237 ने भाग लिया। जबकि 15 बच्चे अनुपस्थित रहे। कक्षा नौ में पंजीकृत 220 बच्चों में से 197 बच्चों ने भाग लिया। जबकि 23 गैरहाजिर रहे। कुल 434 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी। जबकि 38 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें