Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectrician Shocked and Injured Due to Power Resumption in Shikohabad

लाइन में करंट आने से लाइनमैन झुलसकर नीचे गिरा

Firozabad News - शिकोहाबाद के गांव जरेला में एक लाइनमैन को बिजली की लाइन पर काम करते समय अचानक करंट लग गया। अंकित यादव, जो पोल पर चढ़कर खराबी ठीक कर रहा था, शट डाउन के बावजूद करंट लगने से झुलसकर गिर गया। उसे गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 21 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
लाइन में करंट आने से लाइनमैन झुलसकर नीचे गिरा

शिकोहाबाद के गांव जरेला में बिजली की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन को शट डाउन होने के बाद अचानक से करंट दौड़ने से लाइनमैन करंट लगने से झुलसकर पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित यादव (32) निवासी कटरा मीरा विद्युत विभाग में प्राइवेट लाइन मैन के पद पर कार्यरत है। वह गुरुवार को गांव जरेला में बिजली की खराबी को दूर करने के लिए पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। कर्मचारी ने पोल पर चढ़ने से पहले शट डाउन लिया। लेकिन कम करते समय अचानक से बिजली की सप्लाई शुरू हो गई। जिससे कर्मचारी झुलसकर पोल से नीचे गिरा।

हादसा होते ही अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल लाइनमैन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद काफी देर तक कोई अधिकारी नही पहुँचा। इस बारे में एसडीओ हरिराम का कहना है कि पास के क्षेत्र की लाइन की सप्लाई बंद थी। लेकिन कर्मचारी ने समझा कि उसी क्षेत्र की सप्लाई बंद है। इसी कन्फ्यूजन के चलते हादसा हुआ है। कर्मचारी की हालत ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें