Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCleaning Worker Robbed of Bag with 1 Lakh Rupees in Shikohabad

सफाईकर्मी का एक लाख रुपये से भरा थैला पार

Firozabad News - शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत में एक सफाईकर्मी ने अपने थैले के गायब होने की शिकायत की है, जिसमें एक लाख रुपये थे। प्रमोद कुमार ने हलवाई की दुकान पर नाश्ता करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी का एक लाख रुपये से भरा थैला पार

शिकोहाबाद की ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी के थैले को अज्ञात बदमाश लेकर भाग गया। सफाईकर्मी ने हलवाई के यहां काम करने वाले कर्मचारी पर थैला गायब करने का संदेह जताया है। प्रमोद कुमार निवासी मटसेना ग्राम पंचायत गलामई में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता है। वह शुक्रवार को एसबीआई की शाखा से अपने खाते से एक लाख रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहा था। कर्मी को भूख लगने पर बस स्टैंड के पास स्थित हलवाई की दुकान पर नाश्ता करने लगा। उसने साइकिल से रुपये से भरा थैला नही उतारा। नाश्ता करके के दौरान ही किसी ने उसकी साईकिल पर लटके थैले पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित कर्मचारी ने हलवाई की दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी पर थैला उठाने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें