Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAttendance Issues Uncovered in Firozabad Schools 53 Educators Found Absent

स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस

Firozabad News - फिरोजाबाद में 15 से 31 जनवरी तक परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में 53 शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शासन ने हर महीने स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए टास्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 8 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस

फिरोजाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिला एवं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यों द्वारा 15 से 31 जनवरी तक परिषदीय स्कूलों के किए गए निरीक्षण में 53 शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने संबंधितों को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है। शासन ने प्रत्येक माह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया है। संबंधित अधिकारियों को प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होती है। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि 15 से 31 जनवरी तक किए गए निरीक्षण में आटेपुर की स्वीटी शर्मा, प्राथमिक स्कूल नगला तुला की ओमवती देवी, केएम मानसी, सेनावली की दीपमाला, आशा देवी, पूनम, मीना, खेरिया की गीता, संजय कुमार, उच्च प्राथमिक स्कूल डिवायची के उपेंद्र कुमार, डुंडपुरा के अर्जुन सिंह, निकाऊ के ओमकार सिंह, पैंढत के अनुज कुमार गौतम, नगला किरार के रमेश चंद्र, हाथवंत की प्रीती, कुबेरपुर हरिवंश शर्मा, किशनपुर द्वितीय की प्रियंका, रुद्रपुर की आशा देवी, नीम खेरिया की आस्था यादव, मुहम्मदाबाद की सुलेखा, जाजपुर के ब्रजराज सिंह, आजमपुर सिलोटा सुभनेश कुमार यादव, पुष्पादेवी, शाहपुर के सैय्यद खालिक उल हसन नकवी अनुपस्थित पाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें