बोले फिरोजाबाद: अब्बास नगर को विकास की आस
Firozabad News - फिरोजाबाद के अब्बास नगर में लोगों ने विकास की अनदेखी और खराब बुनियादी ढांचे के खिलाफ आवाज उठाई है। कच्ची गलियों में जलभराव और गंदगी से मच्छर फैल रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। नागरिक...

फिरोजाबाद, बंबा बाईपास स्थित सैलई चौराहा से सांती रोड पर चलें तो कुछ दूरी चलने पर ही दायें हाथ पर नजर आती है वार्ड नंबर 62 की गलियां। अब्बास नगर की इन गलियों के हालात बाहर से ही साफ बयां हो जाते हैं। दूर से ही कच्ची गलियों में जगह-जगह घरों से निकल रहा गंदा पानी इन कच्ची गलियों में ही रास्ता तलाशता दिखाई देता है, जिसके चलते कच्ची गलियों में कई जगह पर नालियां बनी हुई दिखाई देती हैं। अब्बास नगर में विकास की हकीकत निगम के उन निर्माण कार्यों की पोल भी खोल रहे हैं, जिन पर करोड़ो रुपये खर्च का दावा किया जा रहा है लेकिन निगम के कई वार्ड में लोग आम सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं।
हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब अब्बास नगर के वाशिंदों से संवाद किया तो हर जुबां पर इस क्षेत्र की अनदेखी का दर्द दिखाई दिया। सड़क से लेकर अंत तक की गली का हाल बताते हुए लोग बोले कि पूरे अब्बास नगर का यही हाल है। खाली पड़े हुए प्लॉट में ही गंदे पानी की निकासी की हो रही है। गंदगी से क्षेत्र में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो लोगों को दिन-रात मच्छर भगाने की अगरबत्ती जलानी पड़ रही है। बरसात में कई फुट पानी भर जाने से लोग घरों में ही कैद होकर रह जाते हैं। बच्चे कई दिनों तक स्कूल नहीं जा पाते हैं।
कई बार मांग करने के बाद भी अभी तक अब्बास नगर में सड़क नहीं बन सकी है। नगर निगम अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी को देख कर गलियों में जलभराव की समस्या कम कराने के लिए लोगों ने खुद ही चंदा कर अपने-अपने घरों के सामने मिट्टी डलवाई है, ताकि कम से कम जलभराव में कई फुट भरने वाले पानी से कुछ हद तक निजात मिल सके।
प्लॉट में उग पेड़-पौधे
घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली प्लॉट में भर रहा है। हालात यह हो गई है कि इन प्लॉट में पौधे उगने लगे हैं तो यहां पर भरी हुई गंदगी से मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। दुर्गंध युक्त पानी आने वाले गर्मी के मौसम में इस क्षेत्र में बीमारियों की वजह बन सकता है। इसे देखते हुए लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा है कि निगम अगर विकास नहीं करा सकता है तो कम से कम क्षेत्र की सफाई ही कराई जाए। कम से कम मच्छर एवं बीमारियों के खतरों से तो निजात मिल जाएगी।
बिजली के पोल लगवाएं, स्ट्रीट लाइट से खत्म करें अंधेरा
अब्बास नगर में कहीं भी विद्युत पोल नहीं है। विद्युत पोल न होने से लोगों को बाहर से केबल खींच कर लानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि कम से कम यहां पर विद्युत पोल तो लगवाने चाहिए, ताकि लोगों को नगर निगम में रहते हुए बिजली तो मिल सके। वहीं रात में अंधेरे से ऊबड़-खाबड़ गली में हादसों से दो-चार हो रहे क्षेत्रीयजनों का कहना है निगम को कम से कम यहां पर स्ट्रीट लाइट लगवानी चाहिए ताकि अंधेरे में बिजली का उजाला कम से कम लोगों को इन मार्ग पर चुटैल होने से बचा सके।
बगैर सुविधाएं चार लाख तक के टैक्स नोटिस
सुविधाएं देने की बात करें तो निगम आज तक इस वार्ड में एक भी सुविधा नहीं दे पाया है। गलियां कच्ची पड़ी हैं तो सफाई करने के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं आता है। पानी की भी सुविधा बेहतर नहीं है तो रात के अंधेरे को दूर करने के लिए यहां पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है लेकिन निगम का टैक्स निर्धारण करने वालों को इससे कोई मतलब नहीं। इस मोहल्ले में रहने वाली गरीबों की आबादी पर भी पूरा टैक्स लगाया जा रहा है। विपिन को चार लाख रुपये टैक्स का नोटिस भेजा है तो शाबिस्ता मेहर को 15000 रुपये से ज्यादा का टैक्स का नोटिस दिया है।
गली न बनने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात में तो यहां पर काफी दिक्कत होती है। घर से निकलना भी मुश्किल हो जाती है। सड़कों पर सफाई भी नहीं होती है। नगर निगम को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
-जोया
अब्बास नगर की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। वोट लेने के लिए तो यहां पर सभी आते हैं, लेकिन आज तक गली भी नहीं बन सकी है। यहां से बाइक लेकर निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-प्रेम कुमार
हमारी दुकान के निकट स्थित वार्ड नंबर 62 की कच्ची गली पड़ी है। इसमें पानी भर जाने से समस्या का सामना करना पड़ जाता है। गली में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है तो इससे बीमारियों का भी खतरा रहता है। किसी का ध्यान नहीं है।
-शिवम
अब्बास नगर की गली के बाहर ही हम अपनी दुकान चलाते हैं। गली में जलभराव होता है तो मच्छर के चलते बाहर दुकान पर बैठना मुश्किल हो जाता है तथा आम दिनों में गली से उड़ने वाली धूल परेशानी का सबब बन जाती है।
-प्रमोद कुमार
गलियों के कच्ची होने पर सड़क पर हर वक्त धूल उड़ती रहती है। इससे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गली में सफाई नहीं होती है तो इस क्षेत्र में पानी का भी संकट है। किसी तरह से यहां रहने वाले अपना काम चला रहे हैं।
-निर्मल कुमार
अब्बास नगर की गलियों को आज तक नहीं बनवाया गया है। कई बार गली का सर्वे हो चुका है। इसके बाद भी नगर निगम इस मोहल्ले को नहीं बनवा रहा है। गली में जलभराव को रोकने के लिए लोग अपने चंदा कर कई बार मिट्टी डलवा चुके हैं।
-विपिन कुमार
नगर निगम विकास की इतनी बातें कर रहा है, लेकिन यह गली आज तक नहीं बन सकी है। गली में कहीं विद्युत पोल भी नहीं लगे हैं। स्ट्रीट लाइट न होने से यहां पर रात में अंधेरा रहता है। विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
-कासिफ अली
बरसात में गली में कई फुट पानी भर जाता है। गंदगी एवं जलभराव से यहां पर मच्छर पैदा हो जाते हैं। इससे क्षेत्र में बीमारियां भी फैलती हैं। लेकिन नगर निगम के इन मोहल्लों की तरफ न जाने क्यों किसी का ध्यान नहीं है।
-राशिद
सड़क के नाम पर सिर्फ कच्ची गलियां हैं। यह भी जगह-जगह पर ऊंची-नीची हो गई है तथा हम जैसे बुजुर्ग भी यहां से निकलने वक्त चोटिल हो जाते हैं। बरसात में तो बंबा का पानी उल्टा इस मोहल्ले में दौड़ता है।
-मेहराज बेगम
बरसात में जब मुख्य सड़क पर बंबा में पानी भरता है तो बंबा से पानी गली में आता है। बरसात में गली कई फुट तक भर जाती है। इस स्थिति में गली से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस तरफ निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
-मो.साजिद
नगर निगम के विकास कार्य की सच्चाई देखनी है तो अब्बास नगर में आइए। हर गली कच्ची पड़ी हुई है। सड़क तो छोड़िए, निगम के इस इलाके में तो गलियों में खड़ंजा भी नहीं है। बच्चे एवं बुजुर्ग सभी परेशान हैं। वाहन चालक भी परेशान हैं।
-राशिद
न तो निगम ने यहां पर सड़क बनवाई है। न ही नालियां बनी हुई हैं। इसके बाद भी निगम द्वारा टैक्स आरोपित किया जा रहा है। खाली प्लॉट का भी टैक्स निकाल कर दे गए हैं तो टैक्स जमा न होने पर गरीबों के आवास कुर्क करने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
-रिजवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।