काशी दर्शन कर लौट रही महिला यात्री की फ्लाइट में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान दम तोड़ा
वाराणसी से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पायलट ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यात्री को अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

वाराणसी एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शुक्रवार रात एक बुजुर्ग महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पायलट ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यात्री को अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एयरपोर्ट से शुक्रवार रात 10.15 बजे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ए 499 ने उड़ान भरी थी। इसमें बेंगलुरु (कर्नाटक) के विष्णु रोड कादिरेना की रहने वाली वेंकटप्पा की 75 साल पत्नी थुलसम्मा भी सवार थीं। वह कुछ दिन पहले काशी भ्रमण और दर्शन-पूजन करने आई थीं। शुक्रवार रात वह बेंगलुरु जा रही थीं। विमान के उड़ान भरने के लगभग घंटेभर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पायलट ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई और थुलसम्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। अस्पताल में उनकी बेटी वी. पद्मा अपने परिजनों के साथ पहुंचीं।
सउदी अरब जाते समय युवक की बिगड़ी थी तबीयत, मौत
एक हफ्ते पहले सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव सुचेला के रहने वाले एक युवक की सऊदी अरब नौकरी पर जाते समय फ्लाइट में अचानक तबीयत बिगड़ गई। हवाई जहाज में तैनात स्टाफ ने उसे दवाई दी लेकिन कोई भी आराम नहीं होने पर उसे हैदराबाद में उतार दिया गया। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने वहां युवक को मृत घोषित कर दिया।