UP Jhansi Dandiya program Stopped for Calling Anchor From Another Religion Woman Sent back after Mic Lights closed डांडिया कार्यक्रम में दूसरे धर्म की महिला एंकर बुलाने पर हंगामा, कार्यक्रम रोका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Jhansi Dandiya program Stopped for Calling Anchor From Another Religion Woman Sent back after Mic Lights closed

डांडिया कार्यक्रम में दूसरे धर्म की महिला एंकर बुलाने पर हंगामा, कार्यक्रम रोका

झांसी में डांडिया नाइट्स के कार्यक्रम में दूसरे धर्म की महिला एंकर बुलाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। महिला को कार्यक्रम स्थल के मालिक की ओर से रोका गया। फिर भी किसी तरह वो स्टेज पर पहुंची

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, delhiWed, 15 Jan 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
डांडिया कार्यक्रम में दूसरे धर्म की महिला एंकर बुलाने पर हंगामा, कार्यक्रम रोका

झांसी में डांडिया नाइट्स के कार्यक्रम में दूसरे धर्म की महिला एंकर बुलाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। महिला को कार्यक्रम स्थल के मालिक की ओर से रोका गया। फिर भी किसी तरह वो स्टेज पर पहुंची तो माइक बंद कर दिया गया, साउंड सिस्टम ऑफ करने के बाद गार्डन की लाइट भी काट दी गई। किसी तरह उन्हें वहां से निकाला गया जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। झांसी शहर में डांडिया कार्यक्रम में धर्म विशेष की एंकर बुलाने पर बुधवार रात हंगामा मच गया। एंकर ने स्टेज पर पहुंचकर माइक थामा तो साउंड सिस्टम व माइक बंद कर दिया गया। फिर गार्डन की लाइट काट दी। अंधेरा छाने के बाद किसी प्रकार एंकर को बाहर करने के बाद कार्यक्रम शुरू हो सका।

नवरात्र को लेकर नवाबाद थाना क्षेत्र के एक गार्डन में बुधवार रात डांडिया नाइट का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में धर्म विशेष की महिला एंकर बेबी इमरान को बुलाया गया था। एंकर स्टेज पहुंची और कार्यक्रम शुरू कराया गया। तभी अचानक एंकर के बोलते-बोलते माइक बंद हो गया। इतना हीं गार्डन की बिजली भी कट गई। अंधेरा होने पर कार्यक्रम में हंगामा मच गया। काफी हंगामे के बाद एंकर के कार्यक्रम से बाहर जाने के बाद कार्यक्रम फिर शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।